दाल लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत
कोडरमा, 14 अप्रैल (हि. स.)। कोडरमा थाना अंतर्गत नौवां माइल के पास दाल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में गिर गया। रविवार सुबह नौ बजे हुई इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार अपना भाई ग्राम छपरा के चालक सुनील सिंह (38,) और परिचालक राम सावक सिंह कोलकाता से ट्रक में दाल लोड करके छपरा जा रहे थे। कोडरमा घाटी स्थित नौवा माइल के पास उनका ट्रक अनियंत्रित होकर पलटकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में चालक सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोडरमा पुलिस थाना प्रभारी सुजीत कुमार और पैंथर व दमकल मौके पर पहुंचे और दोनों को कोडरमा सदर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।