पुण्यतिथि पर याद किये गये समाजसेवी सुरेंद्र कुमार मिश्रा
खूंटी, 4 दिसंबर (हि.स.)। बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध कमेटी में महामंत्री रहे अजीज समाजसेवी सुरेंद्र कुमार मिश्रा की को तीसरी पुण्यतिथि सयोमवार को श्रद्धापूर्वका मनाई गयी। तीन साल पूर्व चार दिसंबर आज ही के दिन सुरेंद्र कुमार मिश्रा का निधन हो गया था। उ
नके आवासीय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी तबके के लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने स्व मिश्र के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्त्वि और कृतित्व को नमन किया। बाबा आम्रेश्वरधाम परिसर में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर प्रबंध कमेटी सदस्यों ने उन्हे याद किया और उनके अधूरे कार्याे को पूरा करने का संकल्प लिया।
मौके पर परिवार जनों की ओर से दिवंगत की याद में गरीबों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध कमेटी के महामंत्री मनोज कुमार, मुनीनाथ मिश्रा, संतोष पोद्दार, अनूप साहू आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।