कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि
खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कालचरण मुंडा, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा,प्रदेश सचिव पीटर मुंडू सहि अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो विभुतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मौके पर पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा कि दोनों महान विभूतियों के नक्शे कदम पर चल कर ही देश की उन्नति संभव है। जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि दोनों महान विभूतियों के अखण्ड भारत के सपने कापूरा करना हे और यह उनके बताये रास्ते पर चल कर ही संभव है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।