तपकारा गोलीकांड के बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि
खूंटी, 2 मार्च (हि.स.)। झारखंड पार्टी की ओर से दो मार्च 1946 ई को तपकारा गोलीकांड में मारे गये झारखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। खूंटी के जोजोटोली बस्ती में शनिवार को बलिदानियों की याद में किये गये पत्थलगड़ी स्थल की साफ सफाई कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे झारखंड पार्टी के जिला महासचिव योगेश वर्मा ने कहा कि झारखंडियों की अस्मिता, धर्म, संस्कृति एवं जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योच्छावर करने वाले बलिदानियों का सपना आज भी अधूरा है।
उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए झारखंड पार्टी संघर्ष करेगी। उन्होंने आंदोलनकारी और बलिदानियों को चिह्नित कर उनके स्वजनों को सरकारी सुविधा प्रदान करने की मांग की। बताया गया कि झारखंड पार्टी के संस्थापक मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के नेतृत्व वाली आदिवासी महासभा के कार्यक्रम में हुए इस गोलीकांड में बलिदान हुए पांच बलिदानियों को खूंटी के जोजोटोली में ही दफनाया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।