शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर शाही भोगता का शहादत दिवस मनाया गया
खूंटी, 28 मार्च (हि.स.)। खरवार भोगता समाज विकास संघ खूंटी जिला के तत्वावधान में गुरुवार को जिला अध्यक्ष संजय प्रधान की अध्यक्षता में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर शाही भोगता शहादत दिवस मनाया गया।
खूंटी के बिरहू पतरा टोली मोड़ के पास जिला पहान सुकरा प्रधान द्वारा अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर शाही भोगता के स्मारक स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कर शहीद सहोदर भाइयों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा 28 मार्च 1859 को अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में दोनों भाई सशीद हो गये थे। कार्यक्रम में संयोजक सुदर्शन भोगता, जिला सचिव धीरज प्रधान, कोषाध्यक्ष भोला प्रधान, मंगरू प्रधान, युवा अध्यक्ष सुकर प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष करम सिंह प्रधान, बंधना प्रधान, दिनेश प्रधान, अभय प्रधान, बासमती देवी, सखी देवी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।