मूल्यवान रक्त सडक दुर्घटनाओं में बर्बाद नहीं करें युवा : डीटीओ

WhatsApp Channel Join Now
मूल्यवान रक्त सडक दुर्घटनाओं में बर्बाद नहीं करें युवा : डीटीओ


दुमका, 12 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में लगातार जन-जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में सोमवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मृत्‍युंजय कुमार ने रक्तदान कर युवाओं और वाहन चालकों को संदेश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि युवा और वाहन चालक सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाकर अपना मूल्यवान रक्त सडक दुर्घटनाओं में बर्बाद नहीं करें, बल्कि सड़क पर सुरक्षित चलें और रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए रक्त की आवश्यकताओं की पूर्ति संभव हो पाती है। सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त संग्रह का कार्य कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, ब्लड बैंक के सदस्य और कई समाजसेवी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story