पावर ब्लॉक के कारण रांची और चक्रधरपुर मंडल की ट्रेनें रहेंगी रद्द
May 10, 2025, 20:02 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रांची,10 मई (हि.स.)। रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें ट्रेन संख्या 18175/18176, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 11 मई से 26 मई तक और फिर 28 मई और 30 मई को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला समय
– ट्रेन संख्या 18310: जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस 15 मई को अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट देर से जम्मू तवी से चलेगी।
– ट्रेन संख्या 07051: चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 24 मई को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 15 मिनट देर से चर्लपल्ली से चलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

