पोस्टल बैलेट, सुविधा केंद्र और होम विजिट मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
खूंटी, 27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग की ओर से बिरसा कॉलेज खूंटी परिसर में शनिवार को पोस्टल बैलेट, सुविधा केंद्र और होम विजिट मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना निदेशक, आइटीडीए सह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी आलोक शिकारी कच्छप की निगरानी में संचालित प्रशिक्षण में झारखंड में चयनित 12 विभागों के वैसे कर्मी, जो मतदान के दिन चुनाव कार्य की वजह से अपने मताधिकार का प्रयोग से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए चयनित टीम द्वारा पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराई जाएगी। उन सभी मतदान कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्वों से प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कर्मियों को कैसे वोट कराया जाना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न प्रपत्रों के माध्यम से होम वोटिंग एवं पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।