लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को दिया मतदान संबंधी प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को दिया मतदान संबंधी प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को दिया मतदान संबंधी प्रशिक्षण


खूंटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना, भेद्यता मानचित्रण, मतदान दल और मतदान दिवस की व्यवस्था, मतदान केंद्र आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम और वीवी पैट के संयोजन की विस्तार से जानकारी दी गयी।

मॉक पोल और वास्तविक मतदान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। ईवीएम व वीवी पैट के संयोजन के संबंध में बताते हुए मॉक पोल की सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वीवी पैट मशीन के उपयोग करने के तरीके पर विशेष रूप से ध्यान देने सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया। ईवीएम और वीवी पैट की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट के संयोजन के संबंध में विस्तार से बताया गया। चुनाव में ईवीएम व वीवी पैट के उपयोग करने की विधि से अवगत कराया गया। साथ ही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आदर्श आचार संहिता, व्यय निगरानी, मीडिया शिकायत, एमसीएमसी पेड न्यूज संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।

मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति’

इस दौरान बताया गया कि एमसीएमसी कोषांग के अंतर्गत पेड न्यूज से संबंधित गतिविधियां और इलेकट्रोनिक मीडिया के लिए राजनीतिक प्रकृति के विज्ञापनों का प्रमाणीकरण के लिए प्रशासन सक्रिय है। इनमे सभी विज्ञापनों की छानबीन, सत्यापन और प्रमाणीकरण करना और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य मामलों की जांच करने के लिए मुद्रण और प्रसारण से पूर्व पेड न्यूज को चिह्नित करना है। राजनीतिक प्रकृति के विज्ञापन में पूर्व प्रमाणन का निपटान किया जाएगा और आवेदक को सूचित करने के निर्धारित समय के भीतर एमसीएमसी के निर्णय के बारे में बताया जायेगा। एमसीएमसी मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों की निरंतर निगरानी करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story