पुलिस अधिकारियों को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

पुलिस अधिकारियों को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस अधिकारियों को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण


खूंटी, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के कार्यों के सफल संचालन कों लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डेडीकेटेड पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोेजन किया गया।

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गॉडवीन कुजूर ने चुनाव कार्यों के सफल संचालन के लिए मतदान से पूर्व पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों, कार्य क्षेत्र और कार्य प्रणाली से विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निर्भीक, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान वलनरेबिलिटी मैंपिंग से संबंधित सभी प्रपत्रों को सही तरीके भरने की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, उपस्कर, मार्गीय सुविधा, दूर संचार आदि की संपूर्ण मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सेक्टर अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। डेडीकेटेड पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि बूथ का विभाजन दो तरीके से हो रहा है। इसमें क्रिटिकल एंड नॉन क्रिटिकल बूथ है।

साथ ही वलनेरेबल और क्रिटीकल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। निर्देशित किया गया कि वलनरेबिलिटी मैपिंग के दौरान पूरी जानकारी सही-सही दर्ज करेंगे। वलनरेबिलिटी मैपिंग के दौरान अपने-अपने क्षेत्र का कम से कम तीन बार दौरा अवश्य करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान वलनरेबिलिटी मैपिंग को लेकर प्रपत्र वीएम-1, वीएम-2 एवं वीएम-3 के बिंदुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों के सफल निष्पादन करते हुए अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story