मतगणना परिणाम की घोषणा में सतर्कता और पारदर्शिता बरतें : उपायुक्त

मतगणना परिणाम की घोषणा में सतर्कता और पारदर्शिता बरतें : उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना परिणाम की घोषणा में सतर्कता और पारदर्शिता बरतें : उपायुक्त


खूंटी, 31 मई (हि.स.)। मतगणना कार्य के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण कोषांग ने लायोला इंटर कॉलेज में आरओ और एआरओ के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें छह विधानसभा क्षेत्रों के आरओ एवं एआरओ सहित उनके टेबल पर सहायतार्थ सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन चार जून को सुबह छह बजे पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम और सुबह सात बजे बिरसा कॉलेज स्थित बज्रगृह को खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टल वोटों की गणना के लिए 30 टेबल लगाये जाएंगे। सामान्य वोटों की गिनती कें लिए विधानसभावार 20-20 टेबल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मतगणना की गोपनीयता बनाये रखने पर विशेष बल देते हुए कहा कि इसमें सतर्कता अतिआवश्यक होगी। उन्होंने परिणाम की घोषणा में पूरी पारदर्शिता का पालन करने का निर्देश दिया।

प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप की निगरानी में मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ओझा, विष्णुनंद तिवारी, देवेंद्र गोप और श्रवण बारला ने प्रशिक्षण दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story