अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
सिमडेगा और खूंटी जिले के भाजपा के पंचायत समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
खूंटी, 30 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में खूंटी जिला पंचायत प्रशिक्षण प्रभारी सुनीता सिंह, भाजपा खूंटी के जिलाध्यक्ष, चद्रंशेखर गुप्ता, सिमडेगा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक अलावा प्रशिक्षक के रूप में डॉ प्रदीप वर्मा प्रदेश महामंत्री राकेश प्रसाद, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक कोचे मुंडा खूंटी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर झारखंड प्रदेश के महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने पार्टी के इतिहास, विचारधारा, भागीदारी, जन आधार विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विस्तार से पार्टी का इतिहास बताते हुए पार्टी की विचारधारा जिनमें प्रमुख रूप से अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी पंचायत समिति सदस्य को दी।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में राकेश प्रसाद प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज कल्याण के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी समय-समय पर प्रशिक्षित करती है। इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है ताकि हमारे स्थानीय निकाय और अधिक मजबूती से अपने क्षेत्र में कार्य कर सकें।
कार्यक्रम के तृतीय सत्र में तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने केंद्र और गरीब कल्याण योजनाएं, कार्यान्वयन और इसके सौ प्रतिशत कार्यान्वयन के लिए प्रयास करने के विषय पर प्रशिक्षण दिया। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार कई लोक कल्याणकारी कार्य देशभर में चला रही है। चाहे वह गरीब कल्याण योजना हो, स्वच्छ भारत मिशन हो, ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए सौभाग्य योजना हो, घर-घर नल योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो या अन्य योजनाएं। सभी का एक उद्देश्य है लोगों को प्रत्येक दिशा में सशक्त बनाना।
चतुर्थ सत्र में विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने आदर्श जनप्रतिनिधि, कार्यालय, जनसंवाद एवं भ्रमण, सोशल मीडिया विषय पर प्रशिक्षण दिया। विधायक ने कहा कि हमारे देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था कायम है और हमारा दिल ग्रामों में निवास करता है। उन्होंने पंचायत समिति को सशक्त बनाने के लिए पार्टी के मूलभूत सिद्धांत अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के आधार पर कार्य करने को कहा।
कार्यक्रम में कार्यक्रम के जिला संयोजक तुलसी कुमार साहू, सिमडेगा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, खूंटी जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम, संजय साहू, खूंटी जिला महामंत्री विनोद नाग, श्रद्धानंद मिश्रा, सुजन मुंडा, नरेंद्र बड़ाईक, नवीन सिंह, सिमडेगा जिला मंत्री शकुंतला देवी, पिंकी प्रसाद, घनश्याम सिंह, खूंटी जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जायसवाल, सह प्रभारी महावीर राम, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मदन मोहन गोप, रणदाय नाग, प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रियंक भगत आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।