आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण


खूंटी, 20 दिसंबर (हि.स.)। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया।

दो फेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान से पूर्व सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके दायित्वों, कार्य क्षेत्रों व कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव कार्यों का उचित रूप से निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निर्भीक व स्वच्छ मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। डीसी ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

इस दौरान वल्नरेबिलिटी मैंपिंग से संबंधित सभी प्रपत्रों को सही तरीके भरने की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी (पेयजल), शौचालय, रैम्प, उपस्कर, मार्गीय सुविधा, दूर संचार आदि की संपूर्ण मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया गया। सेक्टर दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को घ्यान में रखते हुए कार्यों के सफल निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने पुलिस अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वल्नरेबिलिटी मैपिंग के दौरान पूरी जानकारी सही से दर्ज की जाएं। वल्नरेबिलिटी मैपिंग के दौरान अपने-अपने क्षेत्र का कम से कम तीन बार दौरा अवश्य करें। अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें और नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए कार्यवाही करें। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने वल्नरेबिलिटी मैपिंग को लेकर विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी। इनमें वीएम-1, वीएम-2 एवं वीएम-3 के बिंदुओं को लेकर विस्तार से बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story