चुटूपालू घाटी में ट्रेलर का ब्रेक फेल, छलांग लगाने से हुई खलासी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
चुटूपालू घाटी में ट्रेलर का ब्रेक फेल, छलांग लगाने से हुई खलासी की मौत


रामगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई। हालांकि, चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रही ट्रेलर संख्या डब्लूबी 19 क्यू 7712 का घाटी में अचानक ब्रेकफेल हो गया। जिसे देख खलासी ने ट्रेलर से छलांग लगाकर अपनी जान बचानी चाही। लेकिन छलांग लगाते वक्त ही टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। जबकि, चालक बचते बचाते सड़क किनारे ले जाकर चट्टान से गाड़ी को टकरा कर रोक लिया। जिससे उसकी जान बच गई। इधर, घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल शर्मा सदलबल के साथ पहुंचकर सड़क पर पड़े शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story