व्यापार संगठन ने बिगड़ी विधि व्यवस्था जताई चिंता

WhatsApp Channel Join Now
व्यापार संगठन ने बिगड़ी विधि व्यवस्था जताई चिंता


रांची, 19 अप्रैल (हि.स.)। रांची प्रेस क्लब में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में राजधानी रांची की विधि व्यवस्था पर चिंता प्रकट की गई और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष दीपेश निराला ने कहा कि राज्य में आये दिन व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं और हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की अगली बैठक 26 अप्रैल को पंडारा स्थित होटल स्टार लोटस में होगी। बैठक में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी और उमाशंकर सिंह, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल और शाहिद आलम सहित अन्‍य उपस्थित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story