पलामू में ट्रैक्टर ने बाइक चालक छात्र को रौंदा, मौत

पलामू में ट्रैक्टर ने बाइक चालक छात्र को रौंदा, मौत
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में ट्रैक्टर ने बाइक चालक छात्र को रौंदा, मौत


पलामू में ट्रैक्टर ने बाइक चालक छात्र को रौंदा, मौत


पलामू, 23 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया मोड़ के समीप एनएच 98 पर अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार इण्टर के एक परीक्षार्थी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। छात्र की पहचान सतगांवा निवासी अजय साव के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ रौनी के रूप में की गई है।

पुलिस इंस्पेक्टर सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर हरिहरगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

घटना की सूचना पाकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी। बसपा नेता प्रमोद रवि, संजय मेहता, एनसीपी के जिला सचिव अजय सिंह सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सहायता करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story