पर्यटन स्थलों के विकास लिए किये जा रहे हैं कार्य : उपायुक्त

पर्यटन स्थलों के विकास लिए किये जा रहे हैं कार्य : उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन स्थलों के विकास लिए किये जा रहे हैं कार्य : उपायुक्त


खूंटी, 30 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि खूंटी में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जिला प्रशासन ए बी, सी और डी अर्थात अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों के विकास लिए कार्य किये जा रहे हैं। उपायुक्त मंगलवार को पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने आरईओ के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पर्यटन के विकास को लेकर उचित कार्य योजना तैयार की जाये। डीसी ने किए जा रहे कार्यों का आकलन यिा और कहा इन स्थलों को विकसित करने पर विशेष कार्य किए जाने हैं। उन्होंने पेरवाघाघ, रीमिक्स फॉल, पांडूपुडिंग, लतरातू और उलूंग जलप्रपात में आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि पेरवाघाग, रीमिक्स फॉल, पंचघाघ, दशम फॉल, लटरजंग, पेलोल डैम आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा पर्यटन स्थलों के प्रबंधन के संबंध में भी चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story