टोटो रैली निकालकर किया गया मतदाताओं को जागरूक

टोटो रैली निकालकर किया गया मतदाताओं को जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
टोटो रैली निकालकर किया गया मतदाताओं को जागरूक


खूंटी, 27 फ़रवरी (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने के उद्देश्य से स्वीप के तहत खूंटी के शहरी क्षेत्र में मंगलवार को ऑटो(टोटो) रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। समाहरणालय परिसर से निकाली गई मतदाता जागरुकता टोटो रैली को उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली में स्किल सेंटर के युवक-युवतियों ने अच्छी संख्या में भाग लिया। युवाओं ने मतदाता जागरुकता नारे लगाकर क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया। ज्ञात हो कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story