रांची और पश्चिमी सिंहभूम के बीच खिताबी टक्कर 19 को

WhatsApp Channel Join Now
रांची और पश्चिमी सिंहभूम के बीच खिताबी टक्कर 19 को


पश्चिमी सिंहभूम, 18 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक पड़ाव पर पहुंच गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें मेजबान पश्चिमी सिंहभूम और गत वर्ष की उपविजेता रांची की टीम आमने-सामने होगी।

पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोकारो और जमशेदपुर जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

वहीं रांची ने अपने घरेलू मैदान पर पिछले वर्ष की चैंपियन सिमडेगा और धनबाद को पराजित कर खिताबी मुकाबले में दमदार एंट्री की है। फाइनल मुकाबला 50 ओवरों का होगा, जिसकी शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी। मैच के बाद शाम चार बजे से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी के साथ 80 हजार रुपये की नकद राशि, जबकि उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story