तीन घर और दस एकड़ में लगी अरहर की फसल खाक

तीन घर और दस एकड़ में लगी अरहर की फसल खाक
WhatsApp Channel Join Now
तीन घर और दस एकड़ में लगी अरहर की फसल खाक


तीन घर और दस एकड़ में लगी अरहर की फसल खाक


पलामू, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर थाना अंतर्गत कबरा कला गांव के तीन घरों में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा अनाज, वस्त्र, पशु चारा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिन लोगों के घरों में आग लगी उनमें राजेंद्र पाल, ललन पाल और पप्पू पाल का घर शामिल है।

भुक्तभोगियों के मुताबिक आग लगने से करीब एक लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोकहर कला गांव के किसानों के 10 एकड़ में लगी अरहर की फसल में आग लग गई। आग लगने से पूरी फसल जलकर खाक हो गई है।

किसानों के अनुसार उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मुखिया नवाजिश खान व जेएमएम नेता रामप्रवेश सिंह ने हैदरनगर बीडीओ सह सीओ विश्वप्रताप मालवा से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना हैदरनगर थाना को भी दी है।

किसानों ने बताया कि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। खेत में लगी आग की सूचना मुखिया ने अग्नि समन विभाग को दी। अग्नि समन सेवा को आने में बाद आग पर काबू पा लिया। मुखिया नवाजिश खान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गर्मी में विभिन्न गांव में घर जलने व खेत में अगलगी से लोगों को भारी नुकसान होता है। इसे देखते हुए उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में अग्नि समन सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story