तीन भाइयों के संयुक्त मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

तीन भाइयों के संयुक्त मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
तीन भाइयों के संयुक्त मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान


पलामू, 6 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर प्रखंड की बरांव पंचायत के बरवाही टोला में गुरुवार को तीन भाइयों नागेंद्र चौधरी, रामू चौधरी एवं महेंद्र चौधरी पिता लगन चौधरी के संयुक्त मकान में आग लग गई। अचानक आग लगने से तीनों भाईयो का घर जलकर राख हो गया, जिसमें बकरी, मोटरसाइकिल, घर के सारे सामान जल कर नष्ट हो गए। लगभग 5 लाख के सामान जल जाने की जानकारी दी गई है। इस संबंध में चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

आग लगने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया गया। स्थानीय स्तर पर पानी डाला गया, लेकिन आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हुआ। हालांकि मौके पर बीजेपी के पथरा मंडल अध्यक्ष सिकंदर चौधरी ने फायरबिग्रेड कर्मियों को फोन कर बुलाया। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

मंडल अध्यक्ष सिकंदर ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को सरकारी लाभ के साथ मुआवजा दिया जाय। आग लगने से प्रभावित परिवार सड़क पर आ गया है और हर तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है।

घटना स्थल पर उप मुखिया उद्देश चौधरी, अमरेन्द्र कुमार चौरसिया, पूर्व उप मुखिया सुनील चौधरी, भरदूल चौधरी, शुकुल चौधरी , संतोष चौधरी, सिकंदर चौधरी उपस्थित होकर परिजन को दुख सहने का साहस प्रदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story