शादी समारोह के दौरान हुआ वज्रपात, आठ घायल
खूंटी, 5 जून (हि.स.)। तपकारा थाना क्षेत्र के लतौली गांव में बुधवार को एक शादी समारोह के दौरान वज्रपात हो जाने से समारोह में शामिल सात लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा में भर्ती कराया गया। है। सभी घायल खतरे सें बाहर बताये जाते हैं।
जानकारी के अनुसार लतौती गांव में जॉन टोपनो के बेटे मतियस टोपनों की शादी थी। शादी के बाद बुधवार शाम को चुमावन का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान शाम लगभग साढ़े छह बजे बिना बारिश के ही बादल गरजने लगे और वज्रपात हो गया। इसकी चपेट में आने से अभिषेक बोदरा नौ वर्ष, सुप्रीम तोपनो (10) ,रोशनी होरो (26) , पास्कल बोदरा (42) , धनु गुड़िया (40) (सभी लतौली गांव निवासी), मतियस सांडी पूर्ति दीगी (50), पौलुस चंपी (6) ,सिदु,गांव निवासी, बेरोनिका धान (35), सिधु करंजटोली निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही रेफरल अस्पताल का एंबुलेंस को लतौली गांव भेजा गया। वहां से लाकर सभी घायलाें को तोरपा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज कर रहे डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
वज्रपात से घायल लोगों को गोबर में न डालें : डॉ सुधीर
रेफरल अस्पताल के बरीय चिकित्सक डॉ सुधीर सिंह ने कहा कि यदि ठनका लगने से कोई व्यक्ति या बच्चा घाायल हो जाए, तो उसे किसी भी हाल में गोबर से न ढंकें। उन्होंने कहा कि गांवों में अभी भी यह अंधविश्वास कायम है कि टनका लगने से घायल होने पर उसे गोबर के गड्ढे में कभी न डालें। इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉ सिंह ने कहा कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाए, तो घायल व्यक्ति पर लगातार ठंडा पानी डालते रहें और तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।