दुमका में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
दुमका, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के सरैयाहाट पुलिस चर्चित बंदरी गांव के 20 लोगों के खिलाफ साइबर अपराध से जुड़े होने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपित प्रफुल मंडल को बुधवार को जेल भेज दिया। सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने स्वयं मामला दर्ज करते हुए आवेदन में बताया कि एसपी दुमका को यह सूचना मिली थी की सालजोरा बंदरी गांव में कुछ साईबर अपराधी इकट्ठा होकर साईबर की घटना को अंजाम दे रहें है।
और जिस मोबाइल नंबर का साईबर अपराधी उपयोग कर रहें है प्रतिबिम्ब पोर्टल से उसका लोकेशन उक्त स्थान पर ही है, जिसके बाद एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर पुलिस जब पहुंची तो पुलिस वाहन देख कुछ लोग भागने लगे, भागने के क्रम में पुलिस ने प्रफुल मंडल को धर दबोचा।
थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार प्रफुल ने पुलिस को अन्य उन्नीस लोगों का नाम बताते हुए यह बताया है की उनलोगों का 15 से 20 लोगों का एक सिण्डिकेट है। वेलोग एक साथ बैंक कर्मचारी, मैनेजर व अधिकारी बनकर लोगों को फोनकर क्रेडिट कार्ड का लिमिट अपडेट, आधार कार्ड में सुधार, विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कह उनके मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजते है। जैसे ही कोई लिंक को खोलता है वेलोग उसके मोबाइल की क्लोनिंग बना लेते हैं। फिर उनके नंबर में आने वाला सारा मैसेज ओटीपी वगैरह उनके मोबाइल पर आ जाता है। इस तरह से ओटीपी के जरिये ऑनलाइन उनका सारा पैसा वेलोग किसी अन्य बैंक खाता में भेज निकाल लेते है।
पुलिस ने इस संबंध में प्रफुल मंडल सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।