लोहरदगा में तीन आरोपित गिरफ्तार, हथियार बरामद

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में तीन आरोपित गिरफ्तार, हथियार बरामद


लोहरदगा में तीन आरोपित गिरफ्तार, हथियार बरामद


लोहरदगा, 23 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत नवडीह धुर्वा मोड़ से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित धुर्वा मोड़ स्थित कॉलोनी के अंदर खंडहर में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक भरठुवा बंदूक बरामद किया है।

इस बाबत थाना प्रभारी हसवर्धन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों में 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन, 22वर्षीय सकील अंसारी, 20वर्षीय सलमान अंसारी शामिल हैं। तीनों नारी नवडीह किस्को थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनके खिलाफ किस्को थाना में कांड संख्या 19/24 धारा 310(4), 310(05), 310(6) बीएनएस एवं 25(1बी)ए, 26/35आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story