तीन वारंटी को भेजा गया जेल
Jun 11, 2025, 18:46 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रामगढ़, 11 जून (हि.स.)। रामगढ़ पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाया। इस दौरान पांच वर्षों से फरार तीन वारंटी को गिरफ्तार किया गया। रामगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ाखुकरा गांव निवासी संजय मुंडा, बहादुर मुंडा और दिलीप मुंडा को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। बुधवार को उन तीनों को जेल भेज दिया गया। रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

