रामगढ़ में नशीले इंजेक्शन के साथ तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में नशीले इंजेक्शन के साथ तीन गिरफ्तार


रामगढ़, 4 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने 300 पीस नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बुधवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार तस्करों में दयानंद भगत उर्फ दुखु साव उर्फ राजा, राकेश यादव और सुमित अग्रवाल शामिल हैं। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक ब्लू रंग की स्कूटी (पीबी 32 डी 1566) को जब्त किया। स्कूटी से 300 पीस पेंटाजोसिन लेक्टेड इंजेक्शन एंड फेनीरेमाइन मैलेट इंजेक्शन कंपनी का नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया। दयानंद भगत ने पुलिस को बताया कि नशीले इंजेक्शन को उसे राकेश यादव और सुमित अग्रवाल के द्वारा उपलब्ध कराया गया था।

जांच में शेड्यूल एच-1 श्रेणी का निकला इंजेक्शन

एसपी ने बताया कि बरामद नशीले इंजेक्शन की जांच औषधि निरीक्षक से कराई गई। इसके बाद पता चला कि वह दवा शेड्यूल एच-1 श्रेणी में आता है। उसे बिना चिकित्सीय परामर्श के नहीं दी जा सकती। साथ ही बिना औषधि अनुज्ञप्ति के उसकी बिक्री भी अवैध है।

छापेमारी में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रभारी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एएसआई सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story