दामोदर नदी में नहाने गईं दो सगी बहनों सहित तीन की डूबने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
दामोदर नदी में नहाने गईं दो सगी बहनों सहित तीन की डूबने से मौत


रामगढ़, 29 सितंबर (हि.स.)। जिले के सिरका कौवाबेड़ा गांव में रविवार को एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की दामोदर नदी में डूबकर मौत हो गई। नहाने के दौरान ही उनका पैर फिसला और वे गहरी नदी में चली गईं। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बहनों की जान चली गई।

इनमें एक 15 वर्षीया छाया प्रजापति और दो सगी बहनों में 10 वर्षीया सिमरन प्रजापति तथा 8 वर्षीया संध्या प्रजापति हैं। घटना के बारे में लड़कियों के पिता बबलू प्रजापति और अनिल प्रजापति ने कहा कि उनकी बच्चियां घर से निकलकर नदी की तरफ चली गईं। नदी में नहाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी उन्हें देखा था लेकिन जिस वक्त वो तीनों डूबने लगी, उन्हें बचाने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो सभी लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में सिमरन, संध्या और छाया को निकाल कर रामगढ़ सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बारे में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि परिजनों ने बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम को कौवा बेड़ा गांव में भेजा गया। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

रामगढ़ जिला प्रशासन के एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत परिवार वालों को मिलने वाला लाभ जरूर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि नदी किनारे गांव में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। खासकर छोटे बच्चों पर निगरानी जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story