हजारीबाग में अफीम तस्करी के तीन आरोपितों को भेजा जेल
हजारीबाग, 1 मार्च (हि. स.)। जिले की चौपारण पुलिस ने शुक्रवार को अफीम के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बोलेरो वाहन में एक प्लास्टिक में रखा एक किलोग्राम अफीम और बीस हजार रुपये नकदी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह पत्रकार वार्ता में बताया कि चौपारण के बहेरा स्थित हरियाणा पंजाब लाईन होटल के पास बोलेरो वाहन (जेएच 02 एएल- 2526) में बैठकर कुछ व्यक्ति अफीम तस्करी करने को लेकर आपस में लेन-देन कर रहे थे। इस सूचना पर नौशाद आलम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों में संजय यादव, विजय साव, मिथुन दांगी का नाम शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।