खूंटी में अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता के साथ तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव संपन्न

खूंटी में अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता के साथ तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता के साथ तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव संपन्न


-झांकी में क्रांतिकारी युवा मोर्चा खूंटी और अस्त्र-शस्त्र में वर्दी मेरा जुनून की महिला टीम ने मारी बाजी

खूंटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय रामनवमी महासमिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। नेताजी चौक में रात भर चली प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ों खिलाडियों न करतब दिखाये।

मौके पर विजेता मंडलियों को पुरस्कृत करते हुए समिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत एवं कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बताए मार्ग पर चलना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। अस्त्रशस्त्र चालन प्रतियोगिता में अतिथि मंडलियों में श्री महावीर मंडल कडरू रांची को प्रथम, सरना समिति पुंदाग रांची को द्वितीय एवं फ्रेंड क्लब बड़कागढ़ रांची को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्थानीय मंडलियों में वर्दी मेरा जुनून की महिला टीम को प्रथम, यंग स्टार क्लब मोहना टोली और जयश्री तुलसी मंडली शिवालय रोड खूंटी को द्वितीय एवं युवा क्रांति मंडली रेवा को तीसरा पुरस्कार मिला। झांकी में प्रथम स्थान क्रांतिकारी युवा मोर्चा मिश्रा टोली खूंटी, मिलन क्लब को द्वितीय स्थान, यंग स्टार क्लब मोहना टोली खूंटी की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। नगर सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार मिलन क्लब खूंटी, द्वितीय पुरस्कार राम सेवा समिति को मिला, तृतीय पुरस्कार यंग स्टार क्लब मोहना टोली खूंटी को दिया गया।

चार दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव में विशेष आकर्षण और सहयोग के लिए विशेष पुरस्कार महावीर मंडल भठठी रोड, विशाल शक्तिशाली युवा मोर्चा, न्यू स्वतंत्र महावीर मंडली दतिया एवं यंग मोनार्क क्लब नेताजी चौक खूंटी को दिया गया। पूरे आयोजन में अनुशासित तरीके से शामिल होने के लिए स्टार क्लब चौधरी तालाब खूंटी की मंडली को पुरस्कृत किया गया। अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में समिति के संरक्षक संजय मिश्रा और संजीव चौरसिया थे। इससे पूर्व अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ संरक्षक संजय मिश्रा ने तलवार भांजकर किया। कार्यक्रम का संचालन कुमार सौरभ,लव चौधरी एवं सुनील साहू नेे संयुक्त रूप से किया। आयोजन को सफल बनाने में महासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल, संरक्षक संजय मिश्रा,कोषाध्यक्ष बजरंग बाहेती,मनीष भगत,दामोदर प्रसाद गुप्ता,श्रीराम साहू आदि ने सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story