मानदेय लागू करने की मांग को लेकर कृषक मित्रों का तीन दिवसीय धरना शुरू

WhatsApp Channel Join Now
मानदेय लागू करने की मांग को लेकर कृषक मित्रों का तीन दिवसीय धरना शुरू


खूंटी, 27 सितंबर (हि.स.)। कृषक मित्रों का मानदेय लागू करने की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के निर्देश पर कृषक मित्र महासंघ खूंटी जिला के कृषक मित्रों का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन मंगलवार को शुरू हुआ।

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष विक्की राज ने कहा कि कृषि विभाग के संपूर्ण कार्यों सहित कृषि मित्रों द्वारा केसीसी भरवाना, मिट्टी जांच, पीएम किसान, ई केवाइसी, चुनाव कार्य और अंचल का कार्य भी किया जाता है लेकिन दुर्भाग्य है कि अब तक कृषि मित्रों का मानदेय लागू नहीं किया गया है।

कृषक मित्रों का मानदेय लागू करने की मांग को लेकर ही 27 से 29 सितंबर तक उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। संघ के आह्वान पर इस धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के कृषक मित्र शामिल हुए।

भूख हड़ताल में जिला उपाध्यक्ष अनिल महतो, कार्यकारिणी सदस्य गजाला परवीन आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

Share this story