ब्राउन शुगर और हिरोईन के साथ तीन गिरफ्तार
दुमका, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के रामगढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार को सूचना मिली कि एक बाइक में सवार कुछ लोग ब्राउन शुगर (हिरोईन) की खरीद बिक्री कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने यह जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी। पुलिस टीम रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग के मयुरनाथ के पास दोपहर को एंटी क्राईम चेकिंग लगाई। उसी समय एक बाईक पर सवार दो नाबालिगों के साथ बाईक सवार पुलिस को देखकर बाईक को विपरीत दिशा में मोड कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने भाग रहे तीनों बाईक सवार को धर दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक देवघर जिला के खागा थाना क्षेत्र के सिमला गांव निवासी युवक बबलू कुमार (21) था। पुलिस ने इसकी तालााशी ली ताे उसके जैकेट के पॉकेट से 38 पुड़िया ब्राउन शुगर ( हिरोइन) बरामद किया। इसका वजन 600 ग्राम था। वहीं एक नाबालिग के पास से पुलिस ने 07 पुड़िया ब्राउन शुगर हिरोइन जब्त किया है। आरोपित युवक बबलु कुमार को पुलिस न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया। जबकि दो अन्य नाबालिगों को दुमका बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।
आरोपित युवक ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर आर्डर मिलने पर हमलोग घुम-घुमकर ब्राउन शुगर और हिरोइन बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने आरोपित के काला रंग के हीरों स्प्लेंडर बाइक जेएच 15एएफ 9032 को जब्त कर लिया है।
पुलिस को यह सफलता थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में मिली। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

