देवघर में ब्राउन शुगर बेचने पहुंचे सरगना सहित तीन गिरफ्तार

देवघर में ब्राउन शुगर बेचने पहुंचे सरगना सहित तीन गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
देवघर में ब्राउन शुगर बेचने पहुंचे सरगना सहित तीन गिरफ्तार


देवघर, 2 मई (हि.स.)। जिले के मोहनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को ब्राउन शुगर के साथ सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पांच पुड़ियाें में 25 ग्राम ब्राउन शुगर, दो बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार के पास दो बाइकों से तीन लोगों के नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर है, जिसे ये लोग आसपास के इलाके में बेचने आए हैं। इस पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के रहने वाले आशिष कुमार मंडल, कुन्दन कुमार मंडल और बुढ़ई निवासी शरीफ शेख के रूप में हुई। इनमें शरीफ सरगना है। शरीफ शेख ही बंगाल के आसनसोल और बिहार के भागलपुर से ब्राउन शुगर मंगवाता था और इलाके में बेचता था।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story