हाइवा लूटकांड और अपहरण के तीन आरोपित गिरफ्तार

हाइवा लूटकांड और अपहरण के तीन आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हाइवा लूटकांड और अपहरण के तीन आरोपित गिरफ्तार


खूंटी, 14 मार्च (हि.स.)। हाईवा मालिक से पिछले दिन हुई लूटपाट के तीन आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कर्रा थाना कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर लकड़ा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्ता मिली थी कि गत सात मार्च को सावड़ा जंगल में हुई हाइवा लूट और अपहरण के आरोपी कुलहुटू जंगल के आसपास में भ्रमण शील हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कुलहुट्टू जंगल में छापामारी कर तीनों आरेापितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में वीनी धान(19), बावना उर्फ रमेश टूटी(20 ) दोनों छोटाबारू ग्राम निवासी और विजय धान उर्फ अजय कच्छप(18 ) ग्राम कलामटी शामिल हैं। उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक स्कूटी, और नगद दस हजार रुपये बरामद किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story