खूंटी में अफीम के फल पर चीरा लगाते तीन आरोपित गिरफ्तार, तैयार अफीम भी बरामद

खूंटी में अफीम के फल पर चीरा लगाते तीन आरोपित गिरफ्तार, तैयार अफीम भी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में अफीम के फल पर चीरा लगाते तीन आरोपित गिरफ्तार, तैयार अफीम भी बरामद


खूंटी, 26 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस ने रविवार को अड़की और मुरहू थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर पोस्ते के फल में चीरा लगाते गिरफ्तार कर लिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने अपने कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि एसपी के निर्देश पर अड़की थाना पुलिस ने नौढ़ी पंचायत के देवरीडीह के खेत में फसल पर चीरा लगाते पुरना नगर के बकुला मुंडा और देवरीडीह के सोनाराम मुंडा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 55 ग्राम तैयार अफीम भी बरामद की गई।

मुरहू थाना पुलिस ने भी रविवार को केवड़ा पंचायत के चेंदगुटू गांव में छापामारी कर पोस्ते के फल पर चीरा लगाते आनंद मसीह बड़ायुद्ध को गिरफ्तार कर लिया। अड़की के थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार यादव, एएसआई सुनील कुमार सिंह के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे जबकि मुरहू की टीम में थाना प्रभारी नायल गोडविचन केरकेट्टा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story