सुरक्षा गार्ड को बंधक बना चोरों ने शराब दुकान का तोड़ दिया ताला
रामगढ़, 20 सितंबर (हि.स.)। जिले में चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में एटीएम तक काटा जा रहा है। यहां तक की चोरों ने अब शराब दुकान को भी नहीं बख्शा। यहां भी चोरों ने लगभग 40 हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। इस मामले में शुक्रवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह घटना विदेशी शराब दुकान छतरमांडू में हुई है। दुकान के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि सरकारी निगरानी में चल रही इस शराब दुकान में पिछले दो वर्षों से वे कार्यरत हैं। 19 सितंबर की रात वह अपने दो सहयोगी देवदीप सिंह और गुलाब चौधरी के साथ रात में 10:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे ही उन्हें सेल्समैन गुलाब चौधरी ने फोन कर चोरी की सूचना दी। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का दोनों ताला और अंदर ग्रिल का दोनों ताला टूटा हुआ है। साथ ही कैश काउंटर से 30250 रुपए गायब हैं।
दुकान भी काफी तितर बितर किया हुआ था। जांच के दौरान 7160 रुपए की अंग्रेजी शराब की गायब पाई गई। मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि सरकार के द्वारा दुकान की सुरक्षा की जिम्मेदारी फ्रंटलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दी गई है। इस कंपनी ने उनकी दुकान की निगरानी के लिए सुरक्षा गार्ड राजेश महतो को तैनात किया था। राजेश महतो गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह गांव के रहने वाले हैं। सुरक्षा गार्ड ने दुकान के प्रभारी और सेल्समैन को यह बताया कि 19 सितंबर की रात लगभग 12 से 1:00 बजे के बीच 7 से 8 नकाबपोश लोग दुकान पहुंचे और उसे बंधक बना लिया। उसे लगभग 1 घंटे तक दुकान से दूर खेतों में रखा गया और बाद में उसे डरा धमका कर छोड़ दिया गया। रामगढ़ पुलिस अब इस मामले में चोरों की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।