मेन रोड समेत कई इलाकों में 26 को तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली

WhatsApp Channel Join Now
मेन रोड समेत कई इलाकों में 26 को तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली


रांची, 25 अप्रैल (हि.स.)।

राजधानी रांची के मेन रोड, कोकर, चुटिया, कोकर ग्रामीण, कोकर शहरी, नामकुम विकास, खेलगांव और रिम्स के इलाकों में शनिवार को तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। यह जानकारी जेवीबीएनएल के वरीय प्रबंधक सुनील कुमार ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि जेवीबीएनएल की ओर से शनिवार को 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेबशन, नामकुम के 132 केवी मेन बस की मरम्मति का कार्य किया जाएगा। इसलिए इन इलाकों में तीन घंटों तक बिजली सेवा बाधित रहेगी।

उल्‍लेखनीय है कि बिजली विभाग समय-समय पर पावर ग्रिड और पावर सब स्‍टेशनों में जर्जर केबल और अन्‍य मशीनों की मरम्‍मति का काम करता है। इससे विभाग की ओर से संबंधित इलाकों में बिजली सेवा को रोकना पडता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story