सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के लिए नौ से रहेंगी छह ट्रेनें रद्द

WhatsApp Channel Join Now
सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के लिए नौ से रहेंगी छह ट्रेनें रद्द


रांची, 7 मई (हि.स.)। रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली, सड़क सह रेल ऊपरी पूल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इसे लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उनमें ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया - टाटानगर - हटिया एक्सप्रेस 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची - बोकारो स्टील सिटी - रांची पैसेंजर ट्रेन नौ, 13, 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया - सांकि - हटिया पैसेंजर, ट्रेन नौ, 13, 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया - सांकि - हटिया पैसेंजर ट्रेन नौ, 13, 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया - टाटानगर - हटिया मेमू ट्रेन 25 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची - हावड़ा - रांची एक्सप्रेस ट्रेन 25 मई को रद्द रहेगी।

यह जानकारी रांची रेल मंडल ने बुधवार को दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story