घर में हुई तकरार, तो बेटे ने बाप पर चलाई तलवार

WhatsApp Channel Join Now
घर में हुई तकरार, तो बेटे ने बाप पर चलाई तलवार


बीरबल खान ने मां-बाप और बहनों को दी जान से मारने की धमकी

रामगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। हर घर में नोंक-झोंक और तकरार तो आम बात है। लेकिन रामगढ़ शहर के किसान नगर में एक ऐसी तकरार हुई, जिसमें बेटे ने बाप पर ही तलवार चला दी। मारपीट और तलवारबाजी की इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई, लेकिन यह पूरा मामला अब रामगढ़ थाने पहुंच चुका है। रामगढ़ पुलिस इस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है। बाप पर तलवार चलाने वाला रामगढ़ का मुर्गी व्यवसाई गुलाम सरवर उर्फ बीरबल खान है, जिस पर बाप ने ही प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामगढ़ थाने में शेख कमरुद्दीन ने अपने बेटे के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

पहले घर से निकलने की दी धमकी, फिर किया हमला

शेख कमरुद्दीन ने पुलिस को यह बताया कि वह अपनी पत्नी बीबी अकलीमा के साथ अपने छोटे बेटे नवाज शरीफ उर्फ राजा खान के किसान नगर स्थित घर में रह रहे थे। इसी बीच उनके दूसरे बेटे गुलाम सरवर उर्फ बीरबल खान अपनी पत्नी असगरी खातून और बेटी रोजी परवीन के साथ मिलकर उन्हें पहले तो गाली गलौज करने लगे। उन्हें घर खाली करने को कहा, इसके बाद मां-बाप को ही अंजाम भुगतने की धमकी दी।

बात बढ़ी तो बीरबल खान ने तलवार निकाली और अपने पिता पर ही हमला कर दिया। बीरबल खान की पत्नी असगरी खातून और बेटी रोजी परवीन भी पीछे नहीं रही। उन लोगों ने भी ईंट पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया, जिसमें दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी को चोटें आई हैं। बेटे को आक्रामक देख पिता ने एक बांस उठाया जिससे अपनी और अपनी पत्नी की जान बचा सके। मां-बाप जब वहां से हटे तो गुस्साए हुए बीरबल खान और उनके परिवार के लोगों ने छोटे बेटे नवाज शरीफ उर्फ राजा खान की पत्नी जेबा बारी को भी जमकर पीटा। शेख कमरुद्दीन ने अपने बेटे बहू और पोती पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story