राज्य में कहीं लू तो कहीं बारिश की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
राज्य में कहीं लू तो कहीं बारिश की संभावना


राज्य में कहीं लू तो कहीं बारिश की संभावना


रांची, 22 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के कई इलाकों में लू तो कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। अलग-अलग भागों में लू और बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार 26 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी जिलों देवघर, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा सहित अन्य इलाकों में लू चलने की आशंका है।

वहीं 26 अप्रैल को राज्य के कुछ इलाकों में हल्के दर्जे की बारिश होने की सम्भावना भी व्यक्त की गई है।

वहीं राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जबकि पलामू और गढ़वा सहित कई जिलों में भयंकर लू चल रही है। पलामू में तापमान बढ़कर 43 डिग्री को भी पार कर गया है।

यही वजह है कि इस क्षेत्र के लोग दोपहर में घर से निकलने से बच रहे हैं।

मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री, जमशेदपुर में 41.6, डालटेनगंज 43.6 और बोकारो में तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story