भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत : वरुण

WhatsApp Channel Join Now
भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत : वरुण


भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत : वरुण


भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत : वरुण


रामगढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ शहर के राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत है। तभी हम जीवन में मानव जाति और अन्य जीव जंतु को महत्व दे पाएंगे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भगवान महावीर के जीवन पर आधारित कई प्रसंगों की चर्चा की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने कहा कि भगवान महावीर का सिद्धांत जीवन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अहिंसा, सत्य और आत्म नियंत्रण की प्रेरणा लोगों को दी। उन्होंने भगवान महावीर के आदर्शों को जीवन में उतारने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। मौके पर जयंती प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह, बबीता राय के अलावा सभी आचार्य, दीदी जी मौजूद रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story