घर के बाहर रखी मोटरसाइकिल चुरा ले गए चोर
खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। अड़की थाना क्षेत्र के पूरना नगर गांव के रवि साहू की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच 01बीएफ 7577) को बुधवार की रात उसके घर के बाहर से चोर चुरा ले गए। इस संबंध में रवि साहू ने गुरुवार को अड़की थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रवि साहू ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की रात नौ बजे वह बुंडू से आने के बाद अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर रखकर सोने चला गया। सुबह उठा, तो देखा की मोटरसाइकिल वहां से गायब है। इस पर अपने स्तर से उसने मोटरसाइकिल की खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं कुछ पता नहीं चलने पर उसने अड़की थाने में मामला दर्ज कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।