ज्वेलरी दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
ज्वेलरी दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस


दुमका, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के सरैयाहाट थाना से ठीक सटे चौक से बाजार रोड स्थित श्रवण ज्वेलर्स दुकान में बीते बुधवार को चोरों ने दीवार काटकर का लाखों का सोने चांदी का आभूषण चोरी की घटना को वारदात दिया। घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने सीसीटीवी के कैमरा को तोड़ दिया।

साथ ही कैमरे का डीवीआर को भी चोर अपने साथ ले गया।‌ पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमित कश्छप, हंसडीहा थाना प्रभारी अजीत यादव, सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव सहित खोजी कुत्ता, टेक्निकल सेल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलिस आस-पास चारों ओर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।‌ वहीं दुकानदार तितमो गांव निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि वह अपना ज्वेलर्स दुकान जब खोलने सुबह करीब 9 बजे आया तो देखा कि दुकान के एक तरफ का दिवाल में सेंधमारी किया गया है।‌ दुकान के अंदर देखा कि दुकान का समान इधर -उधर बिखरा पड़ा है। तिजोरी टूटा और खुला पड़ा है और दुकान का सभी सोने चांदी का आभूषण गायब है।

घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया। तभी खबर मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ सहित थाना प्रभारी जांच पड़ताल के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

जांच के लिए डॉग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और टेक्निकल सेल की टीम भी जांच के लिए बुलाई गयी। अपराधियों का सुराग ढूंढने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस इंडियन बैंक सहित आस-पास के सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। पुलिस को घटनास्थल के ठीक बगल एक आम के पेड़ के नजदीक से पुलिस ने एक शराब की बोतल,ग्लास और लाइटर भी मिला है।‌ इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार ने दिए आवेदन में बताया है कि उसके दुकान से लगभग तीन लाख रुपये कीमत के आभूषण की चोरी हुई है। हालांकि चर्चा है कि चोरी ज्यादा की हुई है। दुकानदार इसे छुपा रहे हैं।

वहीं इस संबंध में जरमुंडी एसडीपीओ अमित कश्छप ने बताया कि इस चोरी की घटना को लेकर टेक्निकल सेल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड को जांच के लिए बुलाया गया था। पुलिस प्रशासन भी गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही अपराधी पकड़े जायेगें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story