कोडरमा में आंगनबाड़ी केंद्र और एक घर में हुई चोरी
कोडरमा, 12 फरवरी (हि.स.)। जिले के जयनगर प्रखंड के ग्राम मुसोवा की लक्ष्मी देवी एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 89 में बीती रात बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी प्राप्त होने पर जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव ने गांव पहुंचकर जायजा लिया।
लक्ष्मी देवी ने बताया कि कुछ काम करने के लिए बंधन बैंक से चालीस हजार रुपये लोन लिया था, उसके साथ चांदी का जेवर, कपड़ा, बर्तन वगैरह बगल कमरे में चोर ताला तोड़कर ले गए। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सुनीता कुमारी ने बताया कि चोर दो ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन के चावल- दाल वगैरह चोरी कर ले गए तथा बक्सा में रखा हुआ रजिस्टर वगैरह इधर-उधर फेंक दिया। सुबह केंद्र खोलने के लिए पहुंचने पर जानकारी प्राप्त हुई है। जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने थाना प्रभारी से मिलकर इस तरह की घटनाओं की गहनता से जांच करते हुए गश्ती दल बढ़ाने की मांग की। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।