युवक को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में भेजा गया जेल
दुमका, 31 जुलाई (हि.स.)। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में रामगढ़ पुलिस एक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित युवक कनहारा गांव निवासी मिथुन पंडित है।
जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अभय कुमार ने ठाडीहाट पंचायत के कनहारा गांव के मिथुन पंडित पर आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामा करने,सरकारी काम में बांधा डालने समेत विभिन्न आरोपों के तहत रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद आरोपी मिथुन पंडित को बीएनएस की धारा 191(1)/190/127/109/132/121(1)/152/151(1) के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ठाडीहाट पंचायत अंतर्गत कनहारा गांव में मंगलवार को ग्राम सभा के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जाना था। विभागीय नियमानुसार सभी प्रकिया पूरी करने के बाद योग्य उम्मीदवार का चयन भी कर लिया गया था, जिसके बाद आरोपी मिथुन पंडित ने सेविका चयन मे गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया था। जिस कारण काफी संख्या में लोग जमा होकर हंगामा करना शुरू कर दिए। किसी तरह से प्रशासन की टीम घटनास्थल से वापस आने में कामयाब हो सकी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।