युवक ने की खुदकुशी, मानसिक अवसाद से था ग्रस्त
रामगढ़, 26 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के बाजार समिति स्थित राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे का रहने वाला एक युवक शुक्रवार को अपने घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर लिया। इस मामले में मृतक युवक 24 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ प्रदुमन के पिता देवधारी महतो ने रामगढ़ थाना में एक आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा है कि सुबह करीब नाै बजे साड़ी के फंदे से पंखे पर लटक कर मेरे छोटे बेटे ने खुदकुशी कर ली है जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरा छोटा बेटा मानसिक रूप से अवसाद से ग्रस्त था, जिसका इलाज भी चल रहा था। वही, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

