घरों से जेवर चुराने वाला चोर और गलाने वाला सोनार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
घरों से जेवर चुराने वाला चोर और गलाने वाला सोनार गिरफ्तार


घरों से जेवर चुराने वाला चोर और गलाने वाला सोनार गिरफ्तार


घरों से जेवर चुराने वाला चोर और गलाने वाला सोनार गिरफ्तार


रामगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। घरों से जेवरात चोरी करने वाले चोर और जेवर गलाने वाले सोनार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि शातिर और आदतन चोर व्यापारी साहू उर्फ़ नेपाली साहू पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि वह शातिर चोर को हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनुवा गांव से पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान उसने रामगढ़ एवं कुज्जू क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधी के घर से चोरी किया गया 40 हजार रुपये नगद, चार मोबाइल फोन, एक टैब और पांच चांदी का सिक्का भी बरामद हुआ है। उस अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जेवर गलाने वाले सोनार रामगढ़ गोलपार्क निवासी ओमहरि सोनी को गिरफ्तार किया गया। ओमहरि सोनी की निशानदेही पर कांड में चोरी गए जेवरात को गलाकर बनाए गए विभिन्न प्रकार के आभूषण को उसके दुकान से बरामद किया गया है। बरामद आभूषण और सामान से संबंधित वैध कागजात की जब मांग की गई तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि व्यापारी साहू उर्फ नेपाली साहू का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पिछले 16 सालों से लगातार चोरी कर रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2008 से 2025 के बीच कई मामले दर्ज हो चुके हैं। अभी तक रामगढ़ थाना में ही उसके खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story