सर्च ऑपरेशन में  एके-47, पेट्रोल बम और कई कारतूस बरामद  

WhatsApp Channel Join Now
सर्च ऑपरेशन में  एके-47, पेट्रोल बम और कई कारतूस बरामद  


बोकारो, 1 फ़रवरी (हि.स.)। बोकारो के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और सीआरपीएफ को सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान एके -47 राइफल, पेट्रोल बम, कई कारतूस और मैगजीन बरामद किए गए हैं।

इसके अलावा, नक्सलियों से जुड़ा कई सामान भी जब्त किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। कुछ दिन पहले इस इलाके में दो नक्सलियों को मार गिराया गया था और एक बम को भी डिफ्यूज किया गया था। इसके बाद से ही सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन मिलकर झुमरा और पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में लगातार सर्च अभियान चला रही है। इनका मुख्य लक्ष्य एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक को पकड़ना है, जो इस इलाके में सक्रिय बताया जा रहा है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे तुरंत सुरक्षा बलों को सूचित करें। नक्सल गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story