झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति


झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति


रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र को लेकर सत्ता पक्ष की बैठक गुरुवार की रात एटीआई में हुई। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने रणनीति तैयार की। एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी। इसके अलावा अन्य मुद्दों और रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार जनता के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों और नीतिगत निर्णयों को प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार का मुख्य लक्ष्य है पारदर्शी शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story