रांची के दो मासूमों को बरामद करने वाले युवकाें का पुलिस ने नहीं लिया नाम : चंद्रकांत
रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। रांची के धुर्वा इलाके से गायब हुए दो बच्चों को खोजने में बजरंग दल ने अहम भूमिका निभाई। संगठन के जिन कार्यकर्ताओं ने बच्चों को ढूंढ कर झारखंड सरकार और पुलिस की लाज बचाई, आज उनका ही नाम पुलिस नहीं ले रही है। यह बातें गुरुवार को बजरंग दल के जुझारू कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कही। उन्होंने कहा कि समाज को हर विषम परिस्थिति में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने सहारा दिया है। अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कर पुलिस को संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा। उन्होंने कहा कि चितरपुर प्रखंड के संयोजक सचिन प्रजापति, डब्लू साहू, सनी नायक, राहुल कुमार, सुनील कुमार, अंशु कुमार को तिलक लगाकर , भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है। उम्मीद है सरकार के द्वारा घोषित किए गए इनाम से भी जल्द ही इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
संगठन के वरीय पदाधिकारी पहुंचे रामगढ़
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका किर्ति गौरव उपस्थित रहे। बजरंग दल के युवकों को तिलक लगाकर, शाॅल व भगवा वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बजरंग दल का जय घोष जय श्री राम ओम् का उच्चारण के साथ सभी युवकों का स्वागत किया गया।
बच्चों को खोजने के लिए हुई थी बैठक
प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा विश्व हिंदू परिषद ने मासिक बैठक में बच्चों की खोजबीन के लिए चर्चा कर कार्यकताओं को खोजबीन में लगाया था और सफलता भी मिली। जब भी देश और समाज को विपदा या संकट के समय विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की आवश्यकता पड़ती है तो कार्यकर्ता हमेशा प्रथम पंक्ति में मदद के लिए खड़े रहते हैं।
जब उम्मीद लगी थी टूटने तब बजरंग दल बना सहारा: रंगनाथ महतो
बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा जब उम्मीद लगी थी टूटने तब बजरंग दल सहारा बना। बच्चों को सुरक्षित खोज निकाला। जिस दिन से अंश और अंशिका लापता हुए थे उसी दिन से उनके परिवार के लोग घर में बजरंग बाली के चित्र के समीप अखंड ज्योति जलाकर रखे थे। बजरंग दल के बजरंगी के रूप में बजरंगबली साक्षात प्रकट होकर बच्चों को खोज निकाले। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद रामगढ़ जिला अध्यक्ष संतू भाई मानिक,जिला मंत्री छोटू वर्मा,सह मंत्री तरुण वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष अभम वर्मा,बजरंग दल जिला संयोजक महेंद्र ठाकुर, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

