ज्वेलरी दुकान से बैग लेकर फरार हुआ चोर

WhatsApp Channel Join Now
ज्वेलरी दुकान से बैग लेकर फरार हुआ चोर


बोकारो, 28 दिसंबर (हि.स.)। माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रितुडीह हाइवे पर स्थित श्रवण ज्वेलर्स नामक दुकान से एक चोर बैग लेकर फरार हो गया। बैग में अनुमानित दस हजार रुपये मूल्य की सामग्री थी।

मिली जानकारी के अनुसार, श्रवण ज्वेलर्स के संचालक का पुत्र बंटी कुमार सुबह दुकान खोलने पहुंचा था। उसने घर से लाया हुआ बैग काउंटर के ऊपर रख दिया, जिसमें तीन जोड़ा पुरानी पायल और एक टिफिन और दुकान का चाभी रखा । इसके बाद वह दुकान के बाहर झाड़ू लगाने चला गया। इसी दौरान एक युवक दुकान में दाखिल हुआ और काउंटर पर रखा बैग उठाकर मौके से फरार हो गया।पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की जानकारी मिलते ही दुकानदार ने मामले की शिकायत माराफारी थाना में लिखित आवेदन देकर की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story